Advertisement

Cricket History - इंग्लैंड का भारत दौरा 1976

साल 1976 में इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया। इस बीच दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। 1976/77 के इस दौरे पर इंग्लैंड ने भारत पर अपना दबदबा बनाकर रखा और अंग्रेजों ने भारत को

Abhishek  Mukherjee
By Abhishek Mukherjee February 25, 2021 • 16:22 PM
Advertisement

मद्रास टेस्ट का भी परिणाम इंग्लैंड के पक्ष में रहा। यह पहला मौका था जब बीबीसी नें भारत में हो रहे टेस्ट मैच की लाइव कमेंट्री इंग्लैंड में की थी।

लीवर को लगा कि यह उनके और उनके परिवार पर एक मजाक है, बाद में लीवर ने अपने पिता को दिल का दौरा पड़ने के लिए बेदी को दोषी ठहराया। लेकिन उन्होंने उस पूरे दौरे पर 14.61 की औसत से कुल 26 विकेट चटकाए, जो डेब्यू के लिहाज से जबरदस्त माना गया।

Trending


सीरीज का परिणाम 

  • पहला टेस्ट, दिल्ली - इंग्लैंड पारी और 25 रन से जीता
  • दूसरा टेस्ट, कलकत्ता - इंग्लैंड 10 विकेट से जीता
  • तीसरा टेस्ट, चेन्नई - इंग्लैंड 200 रनों से जीता
  • चौथा टेस्ट, बैंगलोर - भारत 140 रनों से जीता
  • पांचवां टेस्ट, बॉम्बे - ड्रॉ 



Cricket Scorecard

Advertisement