India Tour Of England 1967 (Image Source - Google)
साल 1967 में भारत का इंग्लैंड दौरा टीम के लिए बेहद खराब रहा। लगभग पिछले 10 सालों से भारत की स्थिति दयनीय थी और टीम को इस बीच कई हार का सामना करना पड़ा।
भारत ने एशिया के बाहर इस दौरान कुल 17 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें सभी मैचों का परिणाम एक ही रहा - भारत की हार। अगर साल 1952 में ओवल के मैदान पर वर्षा से बाधित मैच को छोड़ दिया जाए तो भारत को अंग्रेजों की सरजमीं पर लगातार 12 हार का सामना करना पड़ा था।
तीन टेस्ट मुक़ाबलों में भारत को 6 विकेट से हार, पारी और 124 रनों से हार और 132 रनों की हार मिली थी। अन्य दौरों पर भारत को सिर्फ दो मैचों में जीत, 4 में हार और 9 मुकाबले ड्रॉ रहे।