धोनी एंड कंपनी के पास इतिहास बनाने का मौका
पिछली बार फाइनल तक का सफर तय करने वाली और पहली टी-20 वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर हो रहे इस टूर्नामेंट के इस खिताब की सबसे बड़ी दावेदार है। मौजूदा समय में भारत के पास सबसे संतुलित टी-20
पिछली बार फाइनल तक का सफर तय करने वाली और पहली टी-20 वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर हो रहे इस टूर्नामेंट के इस खिताब की सबसे बड़ी दावेदार है। मौजूदा समय में भारत के पास सबसे संतुलित टी-20 टीम है जिसके चलते भारत ने इस साल अब तक खेले 11 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से केवल 1 मैच में हार का सामना किया है। टीम के पास रोहित शर्मा और शिखर धवन के रूप में बेहतरीन सलामी जोड़ी है औऱ ऑर्डर में विराट कोहली, युवराज सिंह सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी जैसे दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर के आने से टीम को औऱ मजबूती मिली हैं। वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के अलावा विकेट भी चटका सकते हैं। तेज गेंदबाजी डिर्पाटमेंट में आशीष नेहरा के लौटने से मजबूती मिली है औऱ युवा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अंतिम ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। स्पिन डिपार्टमेंट में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन हैं जो बल्ले से धमाल भी कर सकते हैं।
स्टार खिलाड़ी: विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, युवराज सिंह
Trending
मैच शेड्यूल
15 मार्च, भारत बनाम न्यूजीलैंड, नागपुर में
19 मार्च, भारत बनाम पाकिस्तान, कोलकाता में
23 मार्च, भारत बनाम बांग्लादेश, बेंगलुरू में
27 मार्च, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली में
टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, रविंद्र जडेजा, विराट कोहली, पवन नेगी, आशीष नेहरा, हार्दिक पंड्या, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, मोहम्मद शमी, रोहित शर्मा, हरभजन सिंह और युवराज सिंह।