पिछले कुछ दिन की क्रिकेट की दो ख़ास बातें :
1. बीसीसीआई ने भूतपूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर अजय रात्रा (Ajay Ratra) को सीनियर सिलेक्शन कमेटी का सदस्य बनाया। जो कुछ इंटरनेशनल क्रिकेटर एक्टिव हैं लेकिन बहुत कम चर्चा में हैं- ये उनमें से एक नाम है। 6 टेस्ट और 12 वनडे इंटरनेशनल तथा कुल 99 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। असम, पंजाब और उत्तर प्रदेश के चीफ कोच रहे और सबसे ख़ास ये कि 2023 में दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा थे।
2. इंग्लैंड के क्रिकेटर गस एटकिंसन ने अपने पहले 5 टेस्ट में से 2 लॉर्ड्स में खेले हैं। कुछ खिलाड़ियों को लंबे करियर में भी लॉर्ड्स में टेस्ट खेलना नसीब नहीं होता जबकि एटकिंसन इस मामले में बड़े भाग्यशाली रहे। इन दोनों ही लॉर्ड्स टेस्ट में उन्होंने कुछ ख़ास भी किया- अगर वेस्टइंडीज के विरुद्ध वाले टेस्ट में 12 विकेट लिए तो श्रीलंका के विरुद्ध टेस्ट में वहां 100 बनाया।