robin singh west indies (CRICKETNMORE)
भारत के सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक रॉबिन सिंह आज अपना 55 वां जन्मदिन मना रहे हैं। रॉबिन के टीम में आने से भारतीय टीम ने क्रिकेट में फील्डिंग के महत्वों के बारे में समझा। आइये आज बात करते है उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में।
जन्मस्थल व पूरा नाम
रॉबिन सिंह का जन्म 14 सितंबर साल 1963 को वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद में हुआ था। । इनका पूरा नाम रबिन्द्र रोबिन रामनारायण सिंह हैं। उन्होंने भारत आकर चेन्नई के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला और फिर टीम इंडिया का हिस्सा बने। PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें