Don Bradmna trivia in hindi ()
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज रहे हैं। टेस्ट में उनका बल्लेबाजी औसत 99.94 का रहा है जो आजकल के क्रिकेटरों के लिए एक सपने जैसा है। आइए हम आपको बताते हैं इस महान बल्लेबाज से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
# सर डॉन ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को सिडनी के एक नर्सिंग होम में हुआ था।
# ब्रैडमैन ने 20 साल की उम्र इंग्लैंड के खिलाफ 1928 में ब्रिसबेन में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत करी थी। उन्होंने पहली पारी में 18 औऱ दूसरी पारी में केवल 1 रन बनाया था।