Advertisement

सर डॉन ब्रैडमैन से जुड़ी रोचक बातें

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज रहे हैं। टेस्ट में उनका बल्लेबाजी औसत 99.94 का रहा है जो आजकल के क्रिकेटरों के लिए एक सपने जैसा है। आइए हम आपको बताते हैं इस

Advertisement
Don Bradmna trivia in hindi
Don Bradmna trivia in hindi ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 13, 2015 • 08:07 AM

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान बल्लेबाज रहे हैं। टेस्ट में उनका बल्लेबाजी औसत 99.94 का रहा है जो आजकल के क्रिकेटरों के लिए एक सपने जैसा है। आइए हम आपको बताते हैं इस महान बल्लेबाज से जुड़ी कुछ रोचक बातें। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 13, 2015 • 08:07 AM

# सर डॉन ब्रैडमैन का जन्म 27 अगस्त 1908 को सिडनी के एक नर्सिंग होम में हुआ था। 

Trending

# ब्रैडमैन ने 20 साल की उम्र इंग्लैंड के खिलाफ 1928 में ब्रिसबेन में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत करी थी। उन्होंने पहली पारी में 18 औऱ दूसरी पारी में केवल 1 रन बनाया था। 

# फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ब्रैडमैन का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 452 रन है। जो उन्होंने 1930 में सिडनी क्रिकेक ग्राउंड में क्वीसलैंड की टीम के खिलाफ बनाए थे। ब्रैडमैन ने न्यू साउथ वेल्स की तरफ से खेलते हुए यह कारनामा किया था। 

# 1930 का इंग्लैंड दौरा ब्रैडमैन के लिए कई मायनों में खास था। 

इस दौरे में वॉर्सेस्टर की टीम के खिलाफ हुए मुकाबले में ब्रैडमैन ने 236 रन बनाए थे। इसके साथ वह इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे । इस दौरे पर ब्रैडमैन ने 6 दोहरे शतक, 10 शतक और 15 अर्धशतक जड़े थे। टेस्ट मैच में ब्रैडमैन जो रन बनाए वो इस प्रकार थे 8, 131, 254, 1, 334, 14  और 232। इस पूरी सीरीज में ब्रैडमैन ने 139.14 की बेहतरीन औसत से 974 रन बनाए थे। इस पूरे इंग्लैंड दौरे पर ब्रैडमैन ने 98.66 की औसत से करीब 3000 रन बनाए थे।

# अपने पूरे करियर में ब्रैडमैन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केवल एक सीरीज ही खेली थी। इस सीरीज में उन्होंने 201.50 की अविश्वसनीय औसत से 806 रन बनाए थे। 

# 1932-33 की सीरीज में  इंग्लैंड ने ब्रैडमैन की रनों की रफ्तार रोकने के लिए एक नई नीति का इस्तेमाल किया था। जिसे उसने बॉडीलाइन का नाम दिया था। इसे लेकर इंग्लैंड को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। 

# ब्रैडमैन ने 30 अप्रैल 1932 को सिडनी के सेंट पॉल बरवुड में  जेसी मेन्ज़ीस से विवाह किया था। 

# 1934 के इंग्लैंड दौरे के अंत में अप्पेंडिसिटिस के चलते डॉन ब्रैडमैन गंभार रूप से बीमार हो गए थे। जिसके बाद अखबारों ने उन्हें श्रृध्दांजली देने की तैयारी कल थी। 

# ब्रैडमैन ने अपने पूरे करियर में कुल 52 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए थे। उन्होंने यह रन 80 पारियों में बनाए थे जिसमें 10 बार वह नॉटआउट रहे थे। इसमें 29 शतक औऱ 13 अर्धशतक शामिल थे। 

# अपने पूरे करियर के दौरान अपनी टीम के कुल रनों के 26 प्रतिशत रन डॉन ब्रैडमैन ने बनाए थे। 

# फर्स्ट क्लास करियर

अपने फर्स्ट क्लास करियर में ब्रैडमैन ने 95.14 की औसत से 28067 रन बनाए थे। उन्होंने 27 बार 20 या उससे अधिकर रन बनाए थे। ब्रैडमैन ने 295 पारियों में 117 शतक मारे थे। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में खेली अपनी 295 पारियों में डॉन ब्रैडमैन 16 बार शून्य पर आउट हुए थे। ब्रैडमैन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में गेंदबाजी करते हुए 2114 गेंदें फेंकी थी। उन्होंने 37.97 की औसत से 36 विकेट भी लिए थे।

# ऑस्ट्रेलिया के हर शहर में ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपरेशन का पोस्ट बॉक्स नंबर 9994 है। जो टेस्ट मैचों में सर डॉन ब्रैडमैन का बल्लेबाजी औसत है। कहा जाता है कि एबीसी की जर्नल मैनेजर रहे चार्ल्स मूसा उनके दोस्त थे और ब्रैडमैन के सम्मान में उन्होंने ऐसा किया था। 

# अपने पूरे टेस्ट करियर के दौरान डॉन ब्रैडमैन कभी भी नर्वस नाइंटी का शिकार नहीं हुए थे। 

# टेस्ट मैचों के पहली पारी में ब्रैडमैन का औसत 97.85 था जबकि दूसरी पारी में 104.50 था। 

# ब्रैडमैन ने 24 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करी थी। इसमें से 15 मैचों में टीम को जीत हासिल हुई थी जबकि 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा था।  6 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए थे। कप्तान के तौर पर खेलते हुए उनका बल्लेबाजी औसतक 101.51 था जबकि एक खिलाड़ी के तौर पर 98.69। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कप्तान के तौर पर उनकी बल्लेबाजी औसत 98.78 थी जबकि एक खिलाड़ी के तौर पर 91.57। 

# 1931 में डॉन ब्रैडमैन को विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था। 

# 25 फरवरी 2001 को 92 साल की उम्र में डॉन ब्रैडमैन का निधन एडिलेड स्थित उनके घर में हुआ था। 

# डॉन ब्रैडमैन केवल ऑस्ट्रेलिया के नहीं बल्कि पूरी दुनिया के मशहूर स्पोर्ट्स आइकन थे। साउथ अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला जब 27 साल जेल मे रहने के बाद बाहर आए थे तो उन्होंने एक ऑस्ट्रेलियन पर्यटक से पहला सवाल पूछा था कि सर डोनाल्ड ब्रैडमैन अभी भी जीवित है?

# टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में लाला अमरनाथ अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने डॉन ब्रैडमैन को हिट विकेट आउट किया था। 

Advertisement

Advertisement