Interesting Facts, Trivia, And Records About 'Turbunator' Harbhajan Singh (Image Source: Google)
हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल स्पिनरों में से एक है। वो मैदान के अंदर और बाहर अपने साथी खिलाड़ियों में हौसला और जज्बा भरने के लिए और साथ ही मैदान पर एक अलग तरह की सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए जाने जाते है।
एक नजर डालते है हरभजन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य व उनके करियर रिकॉर्ड पर :-
1) हरभजन सिंह के पहले कोच चरणजीत सिंह भज्जी को एक बल्लेबाज बनाने चाहते थे लेकिन उनके निधन के बाद दूसरे कोच दविंदर अरोड़ा ने टर्बनेटर को स्पिन गेंदबाज बनने की सलाह दी।