आईपीएल के एक शानदार सीजन के लिए उपयुक्त समापन के रूप में निकला फाइनल मैच जिसे कि कोलकोता नाईट राइडर्स ने बेंगलुरु में किंग्स इलेवन पंजाब को 3 विकेट से हराया। किंग्स इलेवन पंजाब ने रिद्धिमान साहा के शतक की बदौलत 4 विकेट खोकर 199 रनों का बढ़िया स्कोर खड़ा किया। हालाँकि नाईट राइडर्स रूटीन विकेट खोने के बावजूद पीछा करने की दौड़ में बने रहे। मनीष पांडे ने 50 गेंदों में 94 रन बनाकर मैच जीत लिया। यह केकेआर की 2012 के बाद दूसरी खिताबी जीत थी।
केकेआर के लिए गौतम गंभीर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया। किंग्स X1 पंजाब के सेहवाग और मनन वोहरा पारी प्रारम्भ करने आये।
उनकी बढ़िया चल रही साझेदारी को उमेश यादव ने पारी के चौथे ओवर में तोड़ दिया जब टीम का स्कोर 23 रन था। सेहवाग (7) को गंभीर ने मिड ऑफ पर कैच लेकर चलता किया। कप्तान जॉर्ज बेली, सेहवाग के आउट होने के बाद खेलने आये किन्तु सुनील नरेन् ने छठे ओवर की पहली ही गेंद पर बेली को बोल्ड आउट कर दिया। किंग्स इलेवन पंजाब ने पावर प्ले (32 रन 2 विकेट पर) में सीजन का सबसे काम स्कोर बनाया।