IPL 2023 best XI after league stage (Image Source: Google)
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स औऱ मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में पहुंची हैं। लीग स्टेज में कई खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से फैंस का मनोरंजन किया और अपनी टीम में अहम योगदान दिया। आइए जानते हैं आईपीएल 2023 की बेस्ट इलेवन।
1.फाफ डु प्लेलिस
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान और स्टार ओपनर फाफ डु प्लेसिस के आईपीएल करियर का यह सबसे बेहतरीन सीजन रहा। लीग स्टेज के अंत तक वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रहे। डु प्लेसिस ने 14 मैच में 56.15 की औसत औऱ 153.68 की स्ट्राईक रेट से 730 रन बनाए, जिसमें उन्होंने आठ अर्धशतक बनाए हैं।