Jasprit Bumrah vs Mohammed Siraj SENA Test Records: जसप्रीत बुमराह (Jaspirt Bumrah) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट में भारत के बेस्ट गेंदबाज हैं। दोनों ने हाल ही में इंग्लैंड में हुई पांच टेस्ट मैच की ट्रॉफी में अहम रोल निभाया। बता दें कि भारत ने ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की।
टीम मैनेजमेंट ने पहले ही साफ कर दिया था कि वर्कलोड मैनेज करने के चलते वह पांच में से सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेलेंगे। वह लीड्स, लॉर्ड्स और मैनेचेस्टर टेस्ट मैच में खेले और 26 की औसत से 14 विकेट लिए, जिसमें दो बार पारी में पांच विकेट शामिल रहे।
वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद सिराज ने सभी पांच टेस्ट खेले और बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय तेज गेंदबाजी अटैक की अगुआई की। सिराज सीरीज के सबसे सफल गेंदबाज रहे और 32.43 की औसत से 23 विकेट लिए, जिसमें दो बार पारी में पांच विकेट अपने खाते में डाले।