आईपीएल 2023 का 9वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जाना है। एक तरफ आरसीबी अपना पहला मैच शाही अंदाज़ में जीतकर टूर्नामेंट का धमाकेदार आगाज़ कर चुकी है जबकि केकेआर अपना पहला मैच हारकर टूर्नामेंट में वापसी की राह तलाश रही है। ये बड़ा मैच केकेआर के घर पर यानि कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना है।
ऐसे में आरसीबी के लिए केक वॉक तो बिल्कुल भी नहीं होने वाला है क्योंकि केकेआर अपने घर पर मुकाबला खेल रही है ऐसे में वो आत्मविश्वास से भरपूर होंगे और ऐसे में नितिश राणा की अगुवाई वाली केकेआर फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी की नाक में दम कर सकती है। हम ऐसा केकेआर के उन तीन खिलाड़ियों को देखने के बाद कह रहे हैं जो अकेले दम पर आरसीबी से मैच छीन सकते हैं तो चलिए देखते हैं कि वो कौन से तीन खिलाड़ी हैं।
1. आंद्रे रसल