रोहित शर्मा के वो 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड लिस्ट - List of Rohit Sharma World Records (रोहित शर्मा के वो 10 वर्ल्ड रिकॉर्ड लिस्ट - Twitter)
अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित ने जून 2007 मे भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट मे डेब्यू किया था। इस खास मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़े कुछ खास वर्ल्ड रिकॉर्ड।
1. सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
रोहित के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मे सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। 13 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रोहित ने 264 रन बनाए थे। 173 गेंदों में खेली गई इस पारी में उन्होंने 33 चौके और 9 छक्के जड़े थे।
2. एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक
एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम है। रोहित ने इंग्लैंड की मेजबानी में खेले गए 2019 वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़े थे।