Advertisement

MCC ने किए क्रिकेट के नियमों में बदलाव, विवादित ‘मांकडिंग आउट’ पर उठाया बड़ा कदम, इस चीज पर लगा बैन

मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने क्रिकेट के नियमों (Cricket New Laws) में कुछ बदलाव किए हैं। जिसमें थूक के इस्तेमाल पर बैन, मांकडिंग आउट और डेड बॉल समेत कई नियमों में संशोधन किया गया है। सभी नए नियम एक अक्टूबर

Advertisement
MCC ने किए क्रिकेट के नियमों में बदलाव, विवादित ‘मांकडिंग आउट’ पर उठाया बड़ा कदम, इस चीज पर लगा बैन
MCC ने किए क्रिकेट के नियमों में बदलाव, विवादित ‘मांकडिंग आउट’ पर उठाया बड़ा कदम, इस चीज पर लगा बैन (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 09, 2022 • 01:33 PM

मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने क्रिकेट के नियमों (Cricket New Laws) में कुछ बदलाव किए हैं। जिसमें थूक के इस्तेमाल पर बैन, मांकडिंग आउट और डेड बॉल समेत कई नियमों में संशोधन किया गया है। सभी नए नियम एक अक्टूबर 2022 से लागू होंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 09, 2022 • 01:33 PM

लॉ-38 के अधीन आएगा मांकडिंग 

Trending

मांकडिंग को ऑफिशियल रन आउट माना जाएगा। अब मांकडिंग आउट (Mankading Out) लॉ-38 (रन-आउट) के अधीन आएगा, फिलहाल यह लॉ-41 (अनफेयर प्ले या अनुचित) के अधीन है। बता दें कि गेंदबाजों द्वारा मांकडिंग करने पर हमेशा विवाद देखने को मिलता है। लेकिन इस बदलाव के बाद शायद अब मांकडिंग पर विवाद कम देखने को मिले। 

कैच आउट पर नया बैटर लेगा स्ट्राइक

इसके अलावा अगर कोई बैटर (बल्लेबाज) ओवर की पहली पांच गेंदों पर कैच आउट होता है तो नया बैटर स्ट्राइक लेगा, चाहे नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़ा बैटर क्रॉस भी कर जाए। अगर ओवर की आखिरी गेंद पर बैटर कैच आउट होता है तो दूसरे छोर का बैटर अगले ओवर की पहली गेंद पर स्ट्राइक लेगा।

वर्तमान नियम के अनुसार कैच लेने तक अगर बैटर एक दूसरे को क्रॉस कर देते हैं तो नया बैटर नॉन स्ट्राइकर छोर पर आता है। इसमें कई बार स्थिति साफ नहीं होने की वजह से थर्ड अंपायर की मदद ली जाती है। 

बता दें कि पिछले साल इंग्लैंड के नए टूर्नामेंट द हंड्रेड में इस नियम का इस्तेमाल किया गया था। 

थूक के इस्तेमाल पर बैन

गेंद पर थूक लगाने को भी बैन कर दिया गया है। कोविड-19 के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इस पर अस्थाई रूप से बैन लगाया था। लेकिन अब इसे स्थाई किया जाएगा।

जानवर या फैन के आने पर डेड बॉल 

डेड बॉल के नियम में भी बदलाव किए गए हैं। अगर मैच के दौरान किसी जानवर, व्यक्ति या किसी अन्य चीज की वजह से किसी पक्ष को कोई नुकसान होता है तो अंपायर इसे डेड बॉस करार दे सकते हैं। कई बार देखा गया है कि खेल के दौरान कुत्ते या फिर फैंस मैदान पर आ जाते हैं। 

बैटर कौन से गेंद मार सकता है।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

अगर गेंद पिच से दूर गिरती है तो नए लॉ 25.8 के अनुसार स्ट्राइकर उस पर शॉट खेलने की इजाजत होगी। लेकिन वह बल्लेबाज या उसके बल्ले का कुछ हिस्सा पिच के अंदर होना चाहिए। अगर बैटर पिच से बाहर निकल जाता है तो अंपायर उसे डेड बॉल करार देगा। वहीं अगर कोई गेंद बैटर को पिच छोड़ने पर मजबूर करती है तो उसे डेड बॉल कॉल करार दिया जाएगा। 

Advertisement

Advertisement