MCC ने किए क्रिकेट के नियमों में बदलाव, विवादित ‘मांकडिंग आउट’ पर उठाया बड़ा कदम, इस चीज पर लगा बैन (Image Source: Google)
मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने क्रिकेट के नियमों (Cricket New Laws) में कुछ बदलाव किए हैं। जिसमें थूक के इस्तेमाल पर बैन, मांकडिंग आउट और डेड बॉल समेत कई नियमों में संशोधन किया गया है। सभी नए नियम एक अक्टूबर 2022 से लागू होंगे।
लॉ-38 के अधीन आएगा मांकडिंग
मांकडिंग को ऑफिशियल रन आउट माना जाएगा। अब मांकडिंग आउट (Mankading Out) लॉ-38 (रन-आउट) के अधीन आएगा, फिलहाल यह लॉ-41 (अनफेयर प्ले या अनुचित) के अधीन है। बता दें कि गेंदबाजों द्वारा मांकडिंग करने पर हमेशा विवाद देखने को मिलता है। लेकिन इस बदलाव के बाद शायद अब मांकडिंग पर विवाद कम देखने को मिले।