Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: अपने जन्मदिन पर मोहम्मद सिराज का खुलासा, 2019-20 में क्रिकेट ही छोड़ने वाले थे मियां भाई

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपने संघर्ष की कहानी बयां की है और साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने साल 2019-20 में क्रिकेट छोड़ने का भी मन बना लिया

Shubham Yadav
By Shubham Yadav March 13, 2024 • 12:23 PM
WATCH: अपने जन्मदिन पर मोहम्मद सिराज का खुलासा, 2019-20 में क्रिकेट ही छोड़ने वाले थे मियां भाई
WATCH: अपने जन्मदिन पर मोहम्मद सिराज का खुलासा, 2019-20 में क्रिकेट ही छोड़ने वाले थे मियां भाई (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज आज यानि 13 मार्च, 2024 के दिन अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं। सिराज को उनके खास दिन पर दुनियाभर से बधाई संदेश और शुभकामनाएं मिल रही हैं, इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर करके सिराज को जन्मदिन की बधाई दी है। बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई इस वीडियो में सिराज अपने संघर्ष के दिनों को याद कर रहे हैं।

इस दौरान सिराज अपने जन्मदिन पर खुलासा करते हुए ये भी बताते हैं कि साल 2019-20 में उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का भी प्लान बना लिया था। सिराज ने कहा कि उन्होंने क्रिकेट में सफल होने के लिए 2019-20 के दौरान खुद को एक साल दिया था और उन्होंने खुद से वादा किया था कि अगर वो इस दौरान सफल नहीं हुए तो वो क्रिकेट छोड़ देंगे।

Trending


सिराज ने बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा, "2020-19 में मैंने सोचा था कि मैं खुद को एक साल और दूंगा और उसके बाद हमेशा के लिए क्रिकेट छोड़ दूंगा।"

इस वीडियो में सिराज प्रशंसकों को अपने गृहनगर हैदराबाद के दौरे पर ले गया और वो मैदान भी दिखाया जहां से उनके लिए सब कुछ शुरू हुआ और साथ ही गाड़ी में उन्होंने उनके पसंदीदा हैंगआउट स्पॉट भी दिखाए। सिराज ने कहा कि ग्राउंड, ईदगाह वो जगह है जहां उन्हें इन दिनों दुनिया भर में यात्रा करने के बावजूद शांति मिलती है।

आगे बोलते हुए सिराज कहते हैं, "जैसे ही मैं हैदराबाद उतरता हूं, मेरा पहला विचार ये होता है कि मैं घर जाऊंगा। घर के बाद मैं ईदगाह जाऊंगा। मैं दुनिया में कहीं भी जाऊं। सच कहूं तो मुझे इतनी शांति कहीं नहीं मिलती। जब भी मैं वहां जाऊं, मुझे बहुत शांति मिलती है। मैं कैटरिंग का काम करने जाता था। मेरे घर वाले कहते थे कि बेटा पढ़ाई कर लो। मुझे क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था क्योंकि हम लोग किराए पर भी रहते थे। मेरे पापा ही घर में अकेले कमाने वाले थे। अगर मुझे सौ या दो सौ रुपये मिलते थे, मैं इससे खुश था। मैं 100 या 150 रुपये घर पर दे देता था और 50 अपने पास रख लेता था। रुमाली रोटी पलटने से मेरे हाथ जल जाते थे। लेकिन ये ठीक है। मैं काफी संघर्ष करने के बाद यहां तक पहुंचा हूं।"

Also Read: Live Score

सिराज कुछ समय पहले नंबर 1 रैंक वाला वनडे गेंदबाज भी बन गए थे और आखिरी बार उन्हें इंग्लैंड सीरीज के दौरान एक्शन में देखा गया था। सिराज अब आईपीएल 2024 सीजन के लिए तैयारी करेंगे, जहां वो आरसीबी का प्रतिनिधित्व करेंगे।


Cricket Scorecard

Advertisement