अगर आप क्रिकेट इतिहास को खंगालेंगे तो आपको कई ऐसे कहे-अनकहे किस्से सुनने को मिलेंगे जो आपके होश उड़ा देंगे। तो चलिए इंतज़ार किस बात का आज़ हम आपको एक ऐसा ही किस्सा सुनाते हैं जो आपको इस जेंटलमेन गेम के और नज़दीक लाने में मदद करेगा। ये किस्सा जुड़ा है न्यूज़ीलैंड के महान बल्लेबाज़ नाथन एस्टल से, जो 15 सितंबर को अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं।
एस्टल के जन्मदिन पर एक क्रिकेट पत्रकार ने उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि कैसे न्यूजीलैंड के एक बल्लेबाज ने 1996 के विश्व कप में अपना मैन ऑफ द मैच चेक एक पानी-पूरी बेचने वाले को गिफ्ट कर दिया था। क्यों आप भी इस पूरी कहानी के बारे में जानने को लेकर उत्सुक हैं ना तो चलिए आपको पूरी घटना के बारे में बताते हैं।
ये घटना 1996 में भारत में हुए वर्ल्ड कप के दौरान की है। न्यूजीलैंड को एक ऐसे नेट गेंदबाज की जरूरत थी जो अहमदाबाद में होने वाले मैच से पहले अपने खिलाड़ियों की तैयारियों में मदद कर सके। तभी न्यूज़ीलैंड को एक स्थानीय पानी-पूरी बेचने वाला व्यक्ति भरत शाह मिला और कीवी टीम ने भरत को अपने प्रशिक्षण सत्र में आमंत्रित कर लिया। इसके बाद कीवी दिग्गज नाथन एस्टल के साथ जो हुआ उन्होंने अपने सपनों में भी नहीं सोचा था।