पृथ्वी शॉ ने तूफनी तिहरे शतक में 53 चौके-छक्के ठोककर रचा इतिहास, 123 साल बाद बनाया अनोखा रिकॉर्ड (Image Source: Google)
मुंबई के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw Tripal Century) ने असम के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी 2022-23 के मुकाबले में बुधवार (11 जनवरी) को तूफानी तिहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया। शॉ ने 383 गेंदों में 379 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 49 चौके और 4 छक्के जड़े। इस एतेहासिक पारी के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
बतौर ओपनर सबसे बड़ी पारी
रणजी ट्रॉफी में बतौर ओपनर ये सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड गुजरात के समित गोहेल के नाम है, जिन्होंने 2016 में उड़ीसा के खिलाफ नाबाद 359 रन की पारी खेली थी।