कहते तो हैं कि गेंदबाज की लाइन और लेंथ बिगाड़नी हो तो क्रीज पर एक साथ, एक खब्बू (बाएं हाथ का बल्लेबाज) और दूसरा दाएं हाथ का बल्लेबाज हों। इसीलिए टीम अक्सर बैटिंग आर्डर भी बदल देती हैं। उसके लिए टीम में खब्बू हों, तभी तो ये संभव है? क्या किसी ने ध्यान दिया कि कभी-कभी तो टीम खब्बू खिलाने में कमाल ही कर जाती हैं? क्या आप विश्वास करेंगे कि आईपीएल में, एक टीम ने तो एक मैच में 8 खब्बू खिला दिए। ये रिकॉर्ड बनाया राजस्थान रॉयल्स ने 5 अक्टूबर 2021 को शारजाह में और सामने थी मुंबई इंडियंस- तब भी मैच हार गए थे।
9 आईपीएल मैच ऐसे खेले जा चुके हैं जिनमें एक टीम में 7 खब्बू खेले। इस तरह 7 या इससे ज्यादा खब्बू के साथ खेलने के कुल 10 अवसर हुए और इनमें से 6 बार ये रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स ने बनाया और सभी 2021 सीजन में।
जब खेलने की स्टाइल की बात चल ही रही है तो आपको बता दें कि आईपीएल में अब तक 47 मैच ऐसे खेले जा चुके हैं जिनमें एक टीम में एक भी खब्बू नहीं था यानि कि सभी 11 दाएं हाथ के बल्लेबाज थे। और भी मजेदार बात ये कि इस मामले में आरसीबी टीम सबसे आगे रही और जिन पहले 23 मैच में एक टीम ने कोई खब्बू नहीं खिलाया, उनमें ये रिकॉर्ड बनाने वाली एक टीम और कोई नहीं, आरसीबी ही थी।