पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले अपने तीन महीने के बेटे की एमएस धोनी के साथ ली गई आइकॉनिक तस्वीर के पीछे की कहानी बताई। सरफराज ने Cricket Pakistan से बात करते हुए बताया, "हमारे कुछ फैमिली फ्रेंड्स मिलने आए थे और तभी धोनी नीचे आ गए। मुझे लगा कि ये परफेक्ट मौका है, तो मैंने अपने तीन महीने के बेटे के साथ उनकी एक तस्वीर खींच ली।"
गौरतलब है कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तान ने भारत को हराया था। उन्होंने आगे बताया कि मैच के बाद उनकी धोनी के साथ लंबी बातचीत हुई, जिससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला।
"मैंने धोनी से पूछा कि वो विकेटकीपर, बल्लेबाज और कप्तान की जिम्मेदारी कैसे बैलेंस करते हैं। उन्होंने मुझे कई अहम टिप्स दीं, जो मेरे लिए बहुत फायदेमंद रहीं। धोनी बहुत विनम्र और मददगार हैं," सरफराज ने कहा।