भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी ड्रीम प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया है। धवन ने अपनी ड्रीम टीम के पहले पांच खिलाड़ियों में पहला नाम विराट कोहली का लिया है। इसके साथ ही उनके टॉप-5 में तीन विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। हालांकि, अगर आप आईसीसी इवेंट्स के किंग शिखर धवन के आंकड़े देखेंगे तो आप उन्हें भी इस ड्रीम टीम में जरूर रखेंगे।
वर्ल्ड कप की रेस से बाहर चल रहे शिखर धवन के लिए वर्ल्ड कप कोई नई बात नहीं है। धवन ने वर्ल्ड कप में खेले गए दस मैचों में 53.70 की औसत से रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने तीन शतक भी लगाए हैं लेकिन ऐसा लगता है कि सेलेक्टर्स उनसे काफी आगे बढ़ चुके हैं। चलिए शिखर द्वारा चुनी गई ड्रीम टीम के टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं।
वनडे फॉर्मैट में शतकों की बात करें तो सचिन तेंदुलकर के बाद विराट कोहली (46) का ही नंबर आता है। कोहली ने इस फॉर्मैट में 57.32 की असाधारण औसत से लगभग 13,000 रन बनाए हैं। 34 वर्षीय विराट का वर्ल्ड कप में भी एक प्रभावशाली रिकॉर्ड रहा है, उन्होंने 26 मैचों में 46.81 की औसत और दो शतकों के साथ 1,000 से अधिक रन बनाए हैं।