भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना आज यानि 18 जुलाई (2024) को अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। साल 2013 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाली मंधाना ने अपने 11 साल के करियर में कई रिकॉर्ड्स और उपलब्धियां हासिल की हैं। मंधाना ने फैंस को जितना अपने खेल से दीवाना बनाया, उतना ही उन्होंने अपनी खूबसूरती से भी फैंस का ध्यान खींचा। आइए उनके इस खास दिन पर उनकी कहाने के बारे में बात करते हैं।
जन्म और परिवार
स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 के दिन मुंबई में हुआ। उनके पिता का नाम श्रीनिवास मंधाना और मां का नाम स्मिता मंधाना है। इसके अलावा उनके घर में उनका एक भाई भी है और अगर आज स्मृति क्रिकेट खेल रही हैं तो इसमें उनके भाई का बहुत बड़ा हाथ है क्योंकि वो कई बार ये बता चुकी हैं कि उन्होंने क्रिकेट खेलना अपने भाई को देखकर ही शुरू किया था।