Advertisement

चोकर्स के चैंपियन बनना चाहेगा साउथ अफ्रीका

वर्ल्ड की नंबर तीन टी-20 टीम साउथ अफ्रीका मैच विनिंग खिलाड़ियों से भरी हुई है। हालांकि भारत आने से पहले अफ्रीका अपनी ही जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी-20 सीरीज हराकर आई है लेकिन उसने ट्रॉफी के सबसे मजबूत दावेदार

Advertisement
South Africa Cricket Team Preview ICC World T20 2016
South Africa Cricket Team Preview ICC World T20 2016 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 15, 2016 • 03:01 PM

वर्ल्ड की नंबर तीन टी-20 टीम साउथ अफ्रीका मैच विनिंग खिलाड़ियों से भरी हुई है। हालांकि भारत आने से पहले अफ्रीका अपनी ही जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी-20 सीरीज हराकर आई है लेकिन उसने ट्रॉफी के सबसे मजबूत दावेदार मानी जी रही भारतीय टीम को वॉर्मअप मैच में हराया भी है। बेहरतीन खिलाड़ियों से सजी साउथ अफ्रीका इस बार भी खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है। लेकिन अगर फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम को कप हासिल करना है तो उसे अहम मुकाबलों में दबाव में बिखरने की अपनी आदत को खत्म करना होगा और सअपने ऊपर लगे चोकर्स के टैग को हटाना होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 15, 2016 • 03:01 PM

बल्लेबाजी के मामले में साउथ अफ्रीका की टीम सबसे मजबूत दिखती है क्योंकि उसके पास एबी डी विलियर्स के रूप में मौजूदा समय का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है। ओपनिंग जोड़ी में क्विंटन डि कॉक और हाशिम अमला जैसे खतरनाक बल्लेबाज और मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी डेविड मिलर, जेपी ड्यूमिनी औऱ रिली रोसो जैसे टी 20 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों पर है। अफ्रीका के पास क्रिस मॉरिस औऱ डेविड वीस जैसे हरफनमौला खिलाड़ी भी है जो विकेट निकालने के साथ-साथ बल्ले से भी धमाल कर सकते हैं। 

Trending

स्पिनर के तौर पर इमरान ताहिर और अरोन फांगिसो है जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अनुभवी डेल स्टेन औऱ युवा गेंदबाज कागिसो रबाडा के पास है।

स्टार खिलाड़ी: एबी डी विलियर्स, फाफ डु प्लेसिस, डेल स्टेन, जेपी ड्यूमिनी

मैच शेड्यूल

18 मार्च, साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, मुंबई में

20 मार्च, साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, मुंबई में

25 मार्च, साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, नागपुर में

28 मार्च, साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका, दिल्ली में

 

टीम इस प्रकार है

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), काइल एबोट, हाशिम अमला, फरहान बेहराडियन, क्विंटन डि काक, एबी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, अरोन फांगिसो, कागिसो रबाडा, रिली रोसो, डेल स्टेन, इमरान ताहिर और डेविड वीस।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement