वर्ल्ड की नंबर तीन टी-20 टीम साउथ अफ्रीका मैच विनिंग खिलाड़ियों से भरी हुई है। हालांकि भारत आने से पहले अफ्रीका अपनी ही जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों टी-20 सीरीज हराकर आई है लेकिन उसने ट्रॉफी के सबसे मजबूत दावेदार मानी जी रही भारतीय टीम को वॉर्मअप मैच में हराया भी है। बेहरतीन खिलाड़ियों से सजी साउथ अफ्रीका इस बार भी खिताब जीतने के प्रबल दावेदारों में से एक है। लेकिन अगर फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली अफ्रीकी टीम को कप हासिल करना है तो उसे अहम मुकाबलों में दबाव में बिखरने की अपनी आदत को खत्म करना होगा और सअपने ऊपर लगे चोकर्स के टैग को हटाना होगा।
बल्लेबाजी के मामले में साउथ अफ्रीका की टीम सबसे मजबूत दिखती है क्योंकि उसके पास एबी डी विलियर्स के रूप में मौजूदा समय का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज है। ओपनिंग जोड़ी में क्विंटन डि कॉक और हाशिम अमला जैसे खतरनाक बल्लेबाज और मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी डेविड मिलर, जेपी ड्यूमिनी औऱ रिली रोसो जैसे टी 20 के स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों पर है। अफ्रीका के पास क्रिस मॉरिस औऱ डेविड वीस जैसे हरफनमौला खिलाड़ी भी है जो विकेट निकालने के साथ-साथ बल्ले से भी धमाल कर सकते हैं।
स्पिनर के तौर पर इमरान ताहिर और अरोन फांगिसो है जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी अनुभवी डेल स्टेन औऱ युवा गेंदबाज कागिसो रबाडा के पास है।