श्रीलंका पर होगा खिताब बचाने का दबाव
कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने जैसे बेहतरीन प्लेयर्स के इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का बाद गत चैंपियन श्रीलंका बुरे दौर से गुजर रही है। टीम की ताकत माने जाने वाले लसिथ मलिंगा भी चोटिल हैं। वर्ल्ड टी-20 से पहले
कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने जैसे बेहतरीन प्लेयर्स के इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का बाद गत चैंपियन श्रीलंका बुरे दौर से गुजर रही है। टीम की ताकत माने जाने वाले लसिथ मलिंगा भी चोटिल हैं। वर्ल्ड टी-20 से पहले खेले गए टी-20 मुकाबलों में श्रीलंका का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। पहले भारत के खिलाफ सीरीज में 1-2 से हार औऱ फिर एशिया कप में चार मैचों में से केवल एक टीम के खिलाफ जीत मिली। वह भी यूएई जैसी कमजोर टीम के खिलाफ। अगर श्रीलंका को अपना खिताब बचाना है तो एंजेलो मैथ्यूज, तिलकरत्ने दिलशान और दिनेश चांदीमल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को अपना कमाल दिखाना होगा। स्पिन गेंदबाजी के मुखिया रंगना हैराथ को गत वर्ल्ड कप में किया गया प्रदर्शन दौहराना होगा। तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी लसिथ मलिंगा के अलावा दुशमंथा चमीरा पर है जिन्होंने हाल ही में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है।
स्टार खिलाड़ी- एंजेलो मैथ्यूज, लसिथ मंलिगा, थिसारा परेरा, दिनेश चांदीमल
Trending
मैच शेड्यूल
17 मार्च, श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, कोलकाता में
20 मार्च, श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज, बेंगलुरू में
26 मार्च, श्रीलंका बनाम इंग्लैंड, दिल्ली में
28 मार्च, श्रीलंका बनाम साउथ अफ्रीका।
टीम इस प्रकार है
एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान।), दुशमंथा चमीरा, दिनेश चांदीमल, लाहिरू थिरिमाने, तिलकरत्ने दिलशान, रंगना हेराथ, शेहान जयसूर्या, चामरा कपुगेदेरा, नुवान कुलशेखरा, लसिथ मलिंगा, थिसारा परेरा, सचित्र सेनानायके, दाशुन सनका, मिलिंडा सिरीवर्दाना, सुरंगा लकमल।