Advertisement
Advertisement
Advertisement

Cricket History - कहानी क्रिकेट इतिहास के पहले अंतर्राष्ट्रीय वनडे मुक़ाबले की | ENG vs AUS

कहानी क्रिकेट इतिहास के पहले अंतर्राष्ट्रीय वनडे मुक़ाबले की जो 5 जनवरी 1971 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया।   साल 1877 में क्रिकेट इतिहास का पहला आधिकारिक टेस्ट मैच इंग्लैंड और...

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial May 21, 2021 • 20:26 PM
Advertisement

इंग्लैंड  - 190/10 (39.4)

मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बिल लॉरी ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। इंग्लैंड की टीम इस मैच में पूरे 40 ओवर भी नहीं खेल सकी और 39.4 ओवरों में ही 190 रनों पर ढेर हो गई। टीम के लिए जॉन एडरिक ने सबसे ज्यादा 119 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली। यह वनडे इतिहास का पहला अर्धशतक था। इसके अलावा केथ फ्लेचर और एलन नॉट ने 24-24 रनों का योगदान दिया। मेलबर्न का बड़ा मैदान बारिश के कारण थोड़ा धीमा हो गया था और इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी पारी में केवल 7 चौके मारने में ही सफल रहें जिसमें से 4 अकेले जॉन एडरिक ने लगाए थे।

Trending


इंग्लैंड के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के स्पिनरों के आगे ही नतमस्तक हो गए थे। कंगारुओं के लिए ऑफ-स्पिनर ऐशले मैलेट और लेग स्पिनर केथ स्टेकपोल मे 3-3 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा ग्राहम मैकेंजी ने 2 विकेट तो वहीं एलन थॉमसन ने एक विकेट हासिल किया।

ऑस्ट्रेलिया - 191/5 ( 34.6 ओवर)

ऑस्ट्रेलिया के लिए चैपल बंधुओं ने कमाल किया। इयान चैपल ने 60 रन तो डग वाल्टर्स के 41 रनों की अहम पारी के बाद ग्रेग चैपल ने 22 रनों का योगदान दिया और मैच को आसानी से ऑस्ट्रेलिया की झोली में पटक दिया। इयान चैपल ने अपनी 60 रनों की पारी के दौरान 5 चौके और एक बेहतरीन छक्का लगाया। इंग्लैंड के गेंदबाज बासिल डी ओलिवेरा के एक ओवर में कुल 21 रन आए।

ऑस्ट्रेलिया ने मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर इतिहास रचा। क्रिकेट इतिहास के पहले टेस्ट के बाद पहले वनडे मुकाबले को भी कंगारूओं ने अपने नाम किया। 

मैच के बाद विजडन ने इस मुकाबले का आधिकारिक मैच-रिपोर्ट छापने से मना कर दिया। बहुत सारे क्रिकेटरों और पूर्व खिलाड़ियों ने तभी यह मान लिया कि भविष्य में ऐसे मैच दर्शकों और खिलाड़ियों के बीच बड़ी सफलता कमा सकते हैं। उन्होंने यहां तक यह भी सलाह दिया की किसी भी दौरे पर टेस्ट के अलावा अलग से वनडे सीरीज रखी जाए।

मीडिया इस मैच को लेकर काफी उत्साहित दिखी और द गार्जियन ने इसे 'वनडे - टेस्ट' का नाम दिया



Cricket Scorecard

Advertisement