Kieron Pollard & Dwayne Bravo: पिछले दिनों, इस सीजन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई- इसमें ब्रावो को, एक मैच के दौरान मुलाकात में, कीरोन पोलार्ड सामने सम्मान से, झुकते दिखाया। ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड- दोनों खिलाड़ी केरेबियन से, काफी अच्छे दोस्त और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की जान और शान। न सिर्फ इस वीडियो- इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर होने के अपने फैसले के लिए भी पोलार्ड ख़बरों में रहे। इस रिश्ते में एक समीकरण और है जो इसे ख़ास बना देता है।
ड्वेन ब्रावो आईपीएल में पहले आए थे- 2008 के पहले सीजन में ही खेलना शुरू कर दिया था। कीरोन पोलार्ड ने खेलना शुरू किया 2010 सीजन से। आईपीएल में ज्यादातर एंट्री, सीजन से पहले के नीलाम से ही हुईं- पर कुछ एंट्री ऐसी भी हैं, जिनमें किसी एक ख़ास खिलाड़ी के लिए तो टीम ने तय कर ही लिया था कि उसे तो किसी भी कीमत पर खरीदना ही है। कीरोन पोलार्ड की आईपीएल में एंट्री ऐसी ही थी और आपको ये जानकार हैरानी होगी कि मुंबई इंडियंस के उन्हें 'किसी भी कीमत पर खरीदने' की जिद के पीछे और कोई नहीं, यही ड्वेन ब्रावो जिम्मेदार थे। कीरोन पोलार्ड का मुंबई टीम में आना एक मजेदार स्टोरी है।
कीरोन पोलार्ड को एक बार मुंबई इंडियंस ने खरीदा तो उसके बाद छोड़ा ही नहीं- 2010 से वे एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं। ब्रावो का आईपीएल करियर मुंबई इंडियंस के लिए शुरू हुआ और 2010 तक उनके लिए खेले। मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए ही ब्रावो ने टीम थिंक टैंक को युवा पोलार्ड के बारे में बताना शुरू कर दिया था और चाहा था कि टीम 2009 में ही उन्हें खरीदे। ऐसा बहरहाल हो नहीं पाया।