किस्सा क्रिकेट के सबसे चर्चित वाटर बॉय का और लिस्ट में कई दिग्गज भी हैं
जब क्रिकेट के सबसे दिग्गज वाटर बॉय की लिस्ट बनाएं तो उसमें और कई मजेदार नाम भी आते हैं - विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, सर डॉन ब्रैडमैन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिस, डैरेन गफ़
क्रिकेटरों की तो बात छोड़िए- ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन को भी इस रोल में देख चुके हैं। 2019 में मनुका ओवल, कैनबरा में एक प्रेक्टिस मैच खेल रही थी उनके नाम से बनी प्राइम मिनिस्टर्स XI मेहमान टीम श्रीलंका के साथ। वे जब उस मैच को देखने आए तो अपनी टीम के क्रिकेटरों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देने उनके लिए ड्रिंक्स ले गए थे ग्रांउड पर। एक क्रिकेट मैच में ये रोल निभाने वाले वे शायद अकेले प्रधान मंत्री हैं। इस नजारे की पूरी दुनिया में चर्चा हुई।
ये तो हुई अलग-अलग तरह के दिग्गजों के वाटर बॉय का रोल निभाने की बात पर अगर सबसे मजेदार अंदाज में वाटर बॉय की ड्यूटी निभाने की बात हो तो नोट कीजिए- विराट कोहली फर्स्ट नहीं आएंगे। ये टाइटल एक इंग्लिश क्रिकेटर को मिलेगा और ये बड़ा मजेदार पर कम चर्चित किस्सा है। ये 1995-96 सीजन की बात है और इंग्लैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका टूर पर थी। तब ब्लोमफोंटेन में एक मैच था इंग्लैंड और ऑरेंज फ्री स्टेट के बीच और इंग्लिश तेज गेंदबाज डैरेन गफ़, मैच में अपनी टीम के 12वें खिलाड़ी थे। मैच के दौरान ड्रिंक्स इंटरवल में वे ड्रिंक्स तो ग्राउंड पर ले गए पर उनका ध्यान इस ड्यूटी को सही तरह से निभाने से ज्यादा, साथी खिलाड़ियों से गप्पें हांकने पर था।
Trending
Also Read: Live Score
जब वे ग्राउंड से लौटे तो अपने रोल को ठीक से न निभाने के लिए उनके टीम स्टाफ ने उन्हें फटकार लगाई। डैरेन ने ये डांट पल्लू से बांध ली और अगले ड्रिंक्स इंटरवल में उन्होंने जो किया वैसा तो इससे पहले न कभी देखा गया था और न उसके बाद कभी देखा गया। अगले ड्रिंक्स इंटरवल में, गफ़ एक इलेक्ट्रॉनिक कार ले गए ग्राउंड में। पिच से बाहर कार रोकी और खिलाड़ियों के बैठने के लिए तीन स्टूल निकाल लिए कार से। और तो और, खिलाड़ियों के मनोरंजन के लिए एक स्टीरियो सिस्टम भी साथ ले गए थे और उस पर मजेदार ट्रैक चला दिया। सिर्फ उनकी टीम के खिलाड़ियों का नहीं, सभी का पूरा मनोरंजन हुआ और स्टैंड्स में कुछ दर्शक तो डांस कर रहे थे। काम तो उन्होंने फिर से डांट वाला ही किया था पर सब उनके इस अंदाज पर इतने मस्त हो गए कि उसका मजा लेते हुए डांट तो भूल ही गए।