क्रिकेट जानकार, आने वाले दिनों के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की चुनौती की चर्चा में, टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर का नाम सबसे खास मान रहे हैं। हरमनप्रीत के लिए व्यक्तिगत तौर पर भी टी20 वर्ल्ड कप बड़ा ख़ास है- कप्तान और बल्लेबाज दोनों रोल में। रोहित शर्मा की टीम ने इसी साल टी20 वर्ल्ड कप जीत कर, सालों का आईसीसी टाइटल न जीतने का सूखा ख़त्म किया तो महिला टीम इंडिया भी आईसीसी टाइटल न जीतने के सूखे से ही गुजर रही है।
सबसे पहले कप्तान की बात करते हैं :
टी20 वर्ल्ड कप के 2009 से 2022-23 तक के पिछले 8 इवेंट में से टीम इंडिया को कोई टाइटल नहीं मिला हालांकि 2020 में फाइनल भी खेले थे। मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से उन्हीं की पिच पर था और मेलबर्न में टीम इंडिया बड़े मैच में खेलने का तनाव न झेल पाई। कप्तान हरमनप्रीत ही थीं और अकेली भारतीय कप्तान जिनके साथ टीम इस टूर्नामेंट का फाइनल खेली है।