एक आईपीएल मैच में दोनों टीम के विकेटकीपर की उम्र मिलाकर 80 साल से भी ज्यादा! ये बात तो सुनने में ही अजीब लगती है जबकि कहते तो ये हैं कि टी20 क्रिकेट युवा क्रिकेटरों के लिए है। ये 80+ उम्र वाला रिकॉर्ड इस साल ही बना पर किसी ने नोट नहीं किया।
आईपीएल 2023 सीजन का सबसे पहला मैच 31 मार्च को, अहमदाबाद में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच खेला गया और उसी में ये अनोखा रिकॉर्ड बना। अहमदाबाद में उस दिन चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर थे एमएस धोनी और उस दिन उनकी उम्र थी 41 साल 267 दिन जबकि दूसरी टीम के लिए विकेटकीपिंग की रिद्धिमान साहा ने जो उस दिन 38 साल 158 दिन के थे और इस तरह से दोनों की कुल उम्र 80 से भी ज्यादा हो गई।
और भी मजेदार बात ये है कि ये रिकॉर्ड बनाते हुए जिस पिछले आईपीएल रिकॉर्ड को तोड़ा- वह भी इन दोनों की ही मिली उम्र का था। ये रिकॉर्ड, इन दोनों टीम के बीच पिछले सीजन में 15 मई को मुंबई में खेले मैच में बना था। इस रिपोर्ट को लिखने के समय की स्थिति ये है कि धोनी 3 मई 2023 के दिन लखनऊ टीम के विरुद्ध मैच खेल रहे हैं और उनकी उम्र है 41 साल 300 दिन जबकि साहा ने आख़िरी मैच 2 मई को दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेला और उनकी उम्र थी 38 साल 190 दिन। अगर ये दोनों अगले आईपीएल सीजन में भी खेले तो विकेटकीपर की उम्र के रिकॉर्ड को कहां तक पहुंचा देंगे- सोच कर भी हैरानी होती है।