भारत और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति अच्छी करना चाहेंगी।भारतीय टीम अभी तक खेले गए तीनों मैच जीती है जबकि बांग्ला टाइगर्स ने अभियान के शुरुआती मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद लगातार दो मैच गंवाए हैं। ऐसे में बांग्लादेश पर ज्यादा दबाव होगा क्योंकि इस मुकाबले में मिली हार उनके लिए आगे के दरवाजे बंद कर सकती है। इस मुकाबले में कई सारे नए रिकॉर्ड बन सकते हैं। आइए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से उन तीन रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं जो बन सकते हैं।
3. वनडे में सबसे तेज 2,000 रन तक पहुंचने के लिए शुभमन गिल को 67 रन और चाहिए
इस समय शुभमन गिल 36 वनडे पारियों के बाद 1,933 वनडे रन बना चुके हैं। अब वो वनडे में 2,000 रन के आंकड़े से सिर्फ 67 रन पीछे हैं। अगर वो आज अपनी 37वीं पारी में इस मुकाम पर पहुंच जाते हैं, तो वो दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। अमला ने 40 पारियों में इस मुकाम को हासिल किया था। भारत के लिए, सबसे तेज़ 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड इस समय शिखर धवन के नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 48 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी।