Advertisement

वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टॉप-4 टीमें, भारत है इस नंबर पर

5 जनवरी 1971 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में वनडे इंटरनेशनल इतिहास का पहला मैच खेला गया था। इस फॉर्मेट के 50 साल के इतिहास में 12 वर्ल्ड कप हुए हैं और 4200 से ज्यादा मैच

Advertisement
Cricket Image for वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टॉप-4 टीमें, भारत है इस नंबर पर
Cricket Image for वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टॉप-4 टीमें, भारत है इस नंबर पर (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 02, 2021 • 02:20 PM

5 जनवरी 1971 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में वनडे इंटरनेशनल इतिहास का पहला मैच खेला गया था। इस फॉर्मेट के 50 साल के इतिहास में 12 वर्ल्ड कप हुए हैं और 4200 से ज्यादा मैच हो चुके हैं। आइए जानते हैं वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टॉप 4 टीमों के बारे में। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 02, 2021 • 02:20 PM

श्रीलंका (428 हार)

Trending

वनडे इतिहास मे सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड श्रीलंका क्रिकेट टीम के नाम है। जून 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला वनडे खेलने वाली श्रीलंकाई टीम ने अब तक कुल 860 मैच खेले हैं, जिसमें 390 में जीत और 428 में हार मिली थी। 5 मैच टाई और 37 बेनतीजा रहे हैं। 
1996 में अपना इकलौता वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंका का जीत प्रतिशत 47.69 है। 

भारत (427 हार)

भारत वनडे में सबसे ज्यादा हार के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। जुलाई 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलने वाली भारतीय टीम ने वनडे इंटरनेशनल में अब तक 933 मैच खेले हैं। जिसमें 516 में जीत और 427 मैचों में हार मिली है। इसके अलावा 9 मैच टाई और 41 बेनतीजा रहे हैं। 
1983 और 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का वनडे में जीत प्रतिशत 54.67 है।

पाकिस्तान (414 हार)

इस लिस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीसरे नंबर पर है। फरवरी 1973 में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच खेलने वाली पाकिस्तान ने अब तक कुल 933 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 490 में जीत और 414 में हार मिली है। 9 मैच टाई और 20 बेनतीजा रहे हैं। 
1992 वर्ल्ड कप में अपना इकलौता वर्ल्ड कप जीतने वाली पाकिस्तान टीम का जीत का प्रतिशत 54.16 रहा है। 

वेस्टइंडीज (384 हार)

1975 और 1979 में पहले दो वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज चौथे नंबर पर हैं। सितंबर 1973 में इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच खेलने वाली वेस्टइंडीज ने अब तक 828 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 404 में जीत और 384 मे हार मिली है। इसके अलावा 10 मैच टाई और 30 बनेतीजा रहे हैं। दो बार की चैंपियन का जीत प्रतिशत 51.25 रहा है।

Advertisement

Advertisement