1 टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, सचिन तेंदुलकर से आगे है ये भारतीय (Image Source: Twitter)
Most hundreds against one team in Tests: टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ना हर इंटरनेशनल क्रिकेटर के लिए बड़ा खास होता है। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस फॉर्मेट में शतकों का अंबार लगाया और खिलाड़ियों का किसी एक टीम के खिलाफ प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। आइए जानते हैं टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में।
डॉन ब्रैडमैन
एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन के नाम है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 37 टेस्ट की 63 पारियों में 5028 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 19 शतक जड़े हैं। बता दें कि उन्होंने अपने पूरे टेस्ट करियर में 29 शतक जड़े।