Top 5 bowlers with most number of international wickets (Google Search)
इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजों की खूब रन खाते है। लेकिन अब तक के इतिहास के कई ऐसे दिग्गज गेंदबाज हुए हैं जिनके सामनें बल्लेबाज खौफ खाते हैं। जिनके गेंद को खेलना बल्लेबाजों के लिए बहुत कठिन हुआ और उनका दबदबा हर बेहतरीन बल्लेबाजों पर रहा। आइये जानते है उन टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने इंटरनेशनल करियर में सबसे जयादा विकेट हासिल किये है।
मुथैया मुरलीधरन
स्पिन के जादूगर मुरलीधरन की घूमती हुई गेंदों को खेलना हर बल्लेबाज के लिए कठिन रहा। मुरली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 495 मैच खेलते हुए 1347 विकेट हासिल किये है। उन्होंने टेस्ट में 800 विकेट ,वनडे में 534 विकेट और टी -20 में 13 विकेट हासिल किए । PICS: देखें टीम इंडिया के क्रिकेटरों की खूबसूरत वाइफ्स, बिल्कुल हैं परी जैसी



