Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021: ये हैं IPL इतिहास में टीमों द्वारा बनाए गए 5 सबसे बड़े स्कोर

9 अप्रैल को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले से आईपीएल 2021 का शुभारंभ होगा। आईपीएल के इतिहास में कई बड़े स्कोर देखने को मिले हैं,जिसमें बल्लेबाज विरोधी टीम पर जमकर बरसे...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 02, 2021 • 14:04 PM
Cricket Image for IPL 2021: ये हैं IPL इतिहास में टीमों द्वारा बनाए गए 5 सबसे बड़े स्कोर
Cricket Image for IPL 2021: ये हैं IPL इतिहास में टीमों द्वारा बनाए गए 5 सबसे बड़े स्कोर (Image Source: Google)
Advertisement

9 अप्रैल को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले से आईपीएल 2021 का शुभारंभ होगा। आईपीएल के इतिहास में कई बड़े स्कोर देखने को मिले हैं,जिसमें बल्लेबाज विरोधी टीम पर जमकर बरसे हैं। आइए आपको बताते हैं आईपीएल के इतिहास के 5 सबसे बड़े स्कोर्स के बारे में।

5. चेन्नई सुपर किंग्स 240/5 बनाम किंग्स XI पंजाब

चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 अप्रैल 2008 को किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ मोहाली में खेले गए मुकाबले में 5 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए थे। आईपीएल के इतिहास का यह दूसरा मैच ही था।  चेन्नई के लिए माइकल हसी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 8 चौकों और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 116 रनों की पारी खेली थी। 

Trending


इसके जवाब में पंजाब निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन ही बना सकी और 33 रनों से मैच गवाना पड़ा। मेजबान टीम के लिए ओपनर जेम्स होप्स ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 10 चौकों और 3 छ्क्कों की मदद से 71 रन, वहीं कुमार संगाकारा ने 33 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली थी।

4. कोलकाता नाइट राइडर्स 245/6 बनाम किंग्स इलेवन पंजाब

सुनील नारायण और दिनेश कार्तिक के तूफानी अर्धशतकों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 मई 2018 को किंग्स XI पंजाब (अब पंबाज किंग्स) के खिलाफ होल्कर स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाए थे। बतौर ओपनर खेलते हुए नारायण ने 36 गेंदों में 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 75 रन, वहीं कप्तान दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों में 5 चौरों और 3 छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली थी।

इसके जवाब में पंजाब कि टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 214 रन ही बना सकी और 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पंजाब के लिए केएल राहुल ने 29 गेंदों में 2 चौकों औऱ 7 छ्क्कों की मदद से 66 रन की तूफानी पारी खेली थी। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 45 और एरॉन फिंच ने 34 रनों का योगदान दिया था।

3. चेन्नई सुपर किंग्स 246/3 बनाम राजस्थान रॉयल्स

चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 अप्रैल 2010 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाए एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में 5 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए थे। चेन्नई के लिए मुरली विजय ने तूफानी पारी खेलते हुए 56 गेंदों में 8 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 127 रन बनाए थे। वहीं एल्बी मोर्केल ने 34 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 62 रन बनाए थे। विजय और मोर्केल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 66 गेंदों में 152 रनों की पार्टनरशिप की थी। 

इसके जवाब में पलटवार करते हुए राजस्थान ने नमन ओझा और शेन वॉटसन के तूफानी अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए थे। ओझा ने 55 गेंदों में 8 चौकों और 6 छ्क्कों की मदद से नाबाद 94 रन बनाए थे। जबकि वॉटसन ने 25 गेंदों में 5 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 60 रनों की पारी खेली थी।

चेन्नई ने 23 रनों से इस मुकाबले में जीत हासिल की थी। 

2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 248/3 बनाम गुजरात लायंस 

विराट कोहली और एबी डी विलियर्स के तूफानी शतकों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14 मई 2016 को गुजरात लायंस के खिलाफ एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मुकाबले में 3 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे।

क्रिस गेल (6) के सस्ते में आउट होने के बाद कोहली ने डी विलियर्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 229 रनों की पार्टनरशिप की थी। जो टी-20 इतिहास में दूसरे विकेट के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी है। कोहली ने 55 गेंदों में 6 चौरों और 8 छक्कों की मदद से 109 रन, वहीं डी विलियर्स ने 52 गेंदों में 10 चौकों और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 129 रन की पारी खेली थी।

1.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 263/5 बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया

23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने आईपीएल के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था। क्रिस गेल के रिकॉर्डतोड़ शतक के दम पर आरसीबी ने 5 विकेट के नुकसान पर 263 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। 

गेल ने इस मुकाबले में टी-20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ाते हुए 66 गेंदों में 17 छक्के और 13 चौकों की मदद से नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी। इसके जवाब में पुणे वॉरियर्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकती थी और आरबीसी ने 130 रनों से मुकाबला जीता था।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement