9 अप्रैल को मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले से आईपीएल 2021 का शुभारंभ होगा। आईपीएल के इतिहास में कई बड़े स्कोर देखने को मिले हैं,जिसमें बल्लेबाज विरोधी टीम पर जमकर बरसे हैं। आइए आपको बताते हैं आईपीएल के इतिहास के 5 सबसे बड़े स्कोर्स के बारे में।
5. चेन्नई सुपर किंग्स 240/5 बनाम किंग्स XI पंजाब
चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 अप्रैल 2008 को किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ मोहाली में खेले गए मुकाबले में 5 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए थे। आईपीएल के इतिहास का यह दूसरा मैच ही था। चेन्नई के लिए माइकल हसी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 8 चौकों और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 116 रनों की पारी खेली थी।
इसके जवाब में पंजाब निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रन ही बना सकी और 33 रनों से मैच गवाना पड़ा। मेजबान टीम के लिए ओपनर जेम्स होप्स ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 10 चौकों और 3 छ्क्कों की मदद से 71 रन, वहीं कुमार संगाकारा ने 33 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली थी।