2023 की सबसे सफल टॉप 5 वनडे टीमें, ऑस्ट्रेलिया नहीं भारत है नंबर 1, आखिरी टीम चौंकानी वाला (Image Source: Twitter)
साल 2023 वनडे क्रिकेट के लिहाज से शानदार रहा। पिछले कुछ सालों के मुकाबलों फैंस को ज्यादा वनडे क्रिकेट देखने को मिला। भारत में 13 वनडे वर्ल्ड कप खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया मेजबान टीम को हराकर छठी बार चैंपियन बनी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया इस साल वनडे फॉर्मेट में सबसे कामयाब टीम नहीं रही। आइए जानते हैं जीत औऱ हार के लिहाज से 2023 की 5 बेस्ट वनडे टीमों को बारे में (पूर्ण सदस्य देश)।
भारत
2023 में वनडे में सबसे सफल टीम भारत की रही। भारतीय टीम ने इस साल कुल 35 वनडे मैच खेले, जिसमें 27 में जीत औऱ 7 में हार मिली और एक मैच बेनतीजा रहा। भारत का जीत प्रतिशत 77.14 रहा। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची थी।