राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 की चैंपियन बनी। राजस्थान की टीम भले ही ट्रॉफी नहीं जीत पाई लेकिन टीम के कई खिलाड़ियों ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से दिल जीता, जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर सबसे आगे हैं। बटलर इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे। आईए जानते हैं आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज।
जोस बटलर
बटलर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 17 मैच में 57.53 की औसत और 149.05 की स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए, जिसमें उन्होंने चार शतक और चार अर्धशतक जड़े और उनका बेस्ट स्कोर 116 रन रहा। इसके साथ ही बटलर एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। इस मामले में उन्होंने डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 848 रन बनाए थे।



