Advertisement
Advertisement
Advertisement

CPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट

कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी के बीच क्रिकेट का होना किसी अच्छी खबर से कम नहीं है। टेस्ट और वनडे क्रिकेट के बाद अब कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 की शुरूआत के साथ ही फैंस टी-20 क्रिकेट का भी लुत्फ उठा

Advertisement
top 5 run scorer in cpl history
top 5 run scorer in cpl history (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 06, 2020 • 11:23 AM

कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी के बीच क्रिकेट का होना किसी अच्छी खबर से कम नहीं है। टेस्ट और वनडे क्रिकेट के बाद अब कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 की शुरूआत के साथ ही फैंस टी-20 क्रिकेट का भी लुत्फ उठा सकेंगे। दुनिया की प्रमुख टी-20 लीग में से एक सीपीएल के 8वें सीजन की शुरूआत 18 अगस्त से होगी। इस टूर्नामेंट के इतिहास में कुछ जबरदस्त बल्लेबाजों ने अपने बल्लेबाजी का दम दिखाया है। ऐसे में आइये आज हम एक नजर डालेंगे इस सीपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों पर। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 06, 2020 • 11:23 AM

क्रिस गेल

Trending

कैरेबियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम है। गेल ने सीपीएल में 76 मैच खेले है जिसकी 74 पारियों में उन्होंने 39.23 के औसत से कुल 2354 रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133.44 का रहा है और उनके बल्ले से कुल 4 शतक तथा 13 अर्धशतक निकले है। इस दौरान इनका उच्चतम स्कोर 116 रन रहा। इस बार वह सेंट लूसिया जॉक्स की टीम का हिस्सा थे, लेकिन जून के आखिरी में उन्होंने निजी कारणों के चलते टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। 


लेंडल सिमंस

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के दाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज सिमंस ने सीपीएल में कुल 71 मैच खेले हैं जिसकी 69 पारियों में 33.01 की औसत से कुल 2080 रन बनाए हैं। इस दौरान सिमंस का स्ट्राइक रेट 120.09 रहा है। सीपीएल में सिमंस ने कुल 16 अर्धशतक बनाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर 97 रनों का रहा है।


आंद्रे फ्लेचर

सेंट लूसिया जॉक्स के बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर ने सीपीएल में कुल 66 मैच खेले हैं जिसकी 66 पारियों में 31.16 की औसत से कुल 1870 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 117.31 रहा है। दौरान फ्लेचर ने सीपीएल में कुल 11 अर्धशतक जमाए हैं। इस दौरान फ्लेचर का उच्चतम स्कोर 84* रनों का रहा है।


जॉनसन चार्ल्स

मौजूदा चैंपियन बारबाडोस ट्रिडेंट्स के बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स ने अब तक के अपने सीपीएल करियर  में कुल 68 मैच खेले है जिसकी 68 पारियों में 27.90 की औसत से कुल 1842 रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130.36 रहा है। चार्ल्स ने इस टी-20 टूर्नामेंट में कुल 12 अर्धशतक जमाये है और इस दैरान इनका उच्चतम स्कोर 94* रनों का रहा है।


चैडविक वाल्टन 

इस लिस्ट में पांचवे और आखिरी नंबर पर जमैका तलावाहस के बल्लेबाज चैडविक वाल्टन का है। वाल्टन ने सीपीएल में कुल 73 मैच खेले है जिसकी 73 पारियों में 26.55 की औसत से कुल 1779 रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 121.68 का रहा है तथा उन्होंने सीपीएल करियर में कुल 9 अर्धशतक जमाये है। इस दौरान चैडविक का उच्चतम स्कोर 97 रन रहा है।
 

Advertisement

Advertisement