ये हैं एशेज सीरीज 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
इंग्लैंड ने यहां द ओवल मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की एशेज
इंग्लैंड ने यहां द ओवल मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 135 रनों से हरा दिया। इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही। सीरीज ड्रॉ होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया का एशेज सीरीज पर कब्जा बरकरार है। आइए जानते हैं एशेज सीरीज 2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में।
पैट कमिंस
Trending
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने एशेज सीरीज 2019 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। कमिंस ने 5 मैचों में कुल 29 विकेट अपने खाते में डाले,जिसमें उनका बेस्ट प्रदर्शनल 32 रन देकर 4 विकेट रहा। कमिंस ने एक टेस्ट सीरीज में बिना पारी में 5 विकेट लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का भी रिकॉर्ड बनाया।