आगामी विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले है। इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे भी, लेकिन इससे पहले आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन पांच टॉप विकेटकीपर खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास में विकेट के पीछे से सबसे ज्यादा शिकार किये। इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी भी शामिल हैं।
5. मार्क बाउचर (Mark Boucher): साउथ अफ्रीका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट के पीछे से शिकार करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नंबर-5 पर मौजूद हैं। मार्क बाउचर ने साउथ अफ्रीका के लिए वर्ल्ड कप में कुल 25 मुकाबले खेले जिसके दौरान उन्होंने कुल 31 खिलाड़ियों को विकेट के पीछे से पवेलियन का रास्ता दिखाया।
4. ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum): न्यूजीलैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। मैकुलम एक विस्फोटक बल्लेबाज के साथ-साथ चुस्त कीपर भी थे और उन्होंने विश्व कप में भी अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता। मैकुलम ने आईसीसी के इस मेगा इवेंट में कीवी टीम के लिए 34 मैचों की 25 इनिंग में विकेट के पीछे से 32 बल्लेबाजों का शिकार किया। उन्होंने 30 कैच पकड़े, वहीं 2 स्टंप किये।