Top Five Matches In ICC Champions Trophy History: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, इस टूर्नामेंट की शुरूआत साल 1998 में हुई और एक समय इसे मिनी वनडे वर्ल्ड कप भी कहा जाता था। चैंपियंस ट्रॉफी का इतिहास शानदार रहा है और इस में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास के 5 बेस्ट मुकाबले।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका (सेमीफाइनल, 2002)
वीरेंद्र सहवाग अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे, लेकिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए इस सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया था। सहवाग की 59 रन और युवराज सिंह की 62 रन की पारी के दम पर भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 261 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए हर्शल गिब्स में 116 रन और जैक कैलिस ने 97 रन की शानदार पारी खेली औऱ अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। लेकिन गिब्स के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ाई और फिर सहवाग ने कैलिस, मार्क बाउचर और लांस क्लूजनर को आउट कर भारत की मुकाबले में वापसी कराई। एक समय स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 191 रन था औऱ साउथ अफ्रीका 6 विकेट गवाकर 251 रन तक ही पहुंच पाई और भारत 10 रन से मुकाबला जीता। फाइनल में भारत का मुकाबला श्रीलंका से हुआ, लेकिन बारिश के चलते खेल पूरा ना होने के कारण दोनों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया।