Advertisement

50 साल हो गए ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 1975को, जानिए इस टूर्नामेंट से जुड़ी कुछ रोचक बातें

कुछ दिन पहले, क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) और वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन (WIPA) ने ट्राइडेंट बॉलरूम, विन्धम ग्रैंड बारबाडोस में CWI/WIPA अवार्ड्स गाला का आयोजन किया। टेलीविज़न पर सीधे ब्रॉडकास्ट प्रोग्राम का सबसे ख़ास...

Advertisement
50 साल हो गए ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 1975को, जानिए इस टूर्नामेंट से जुड़ी कुछ रोचक बातें
50 साल हो गए ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 1975को, जानिए इस टूर्नामेंट से जुड़ी कुछ रोचक बातें (Image Source: Twitter)
Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti
Jul 04, 2025 • 01:08 PM

कुछ दिन पहले, क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) और वेस्टइंडीज प्लेयर्स एसोसिएशन (WIPA) ने ट्राइडेंट बॉलरूम, विन्धम ग्रैंड बारबाडोस में CWI/WIPA अवार्ड्स गाला का आयोजन किया। टेलीविज़न पर सीधे ब्रॉडकास्ट प्रोग्राम का सबसे ख़ास आकर्षण था वेस्टइंडीज टीम के 1975 ICC पुरुष वर्ल्ड कप जीत की 50वीं सालगिरह का जश्न।

Charanpal Singh Sobti
By Charanpal Singh Sobti
July 04, 2025 • 01:08 PM

क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वेस्टइंडीज ने ग्रुप राउंड में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और श्रीलंका, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और फाइनल में इयान चैपल की ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहला प्रूडेंशियल क्रिकेट वर्ल्ड कप बिना किसी बड़ी चुनौती जीता था। संयोग से, वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड ने फाइनल में 102 रन बनाए जिससे टीम ने 60 ओवर में 291/8 का मैच जीतने वाला स्कोर बनाया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 233/9 था और तब डेनिस लिली एवं जेफ थॉमसन ने आखिरी विकेट के लिए 41 रन की पार्टनरशिप से मैच को नाटकीय मोड़ देने की नाकामयाब कोशिश की। आखिरकार वेस्टइंडीज ने 17 रन से जीत के साथ वर्ल्ड कप जीत लिया। 

सीडब्ल्यूआई चीफ डॉ. किशोर शालो ने कहा, "आज रात, हम अपने दिग्गजों का सम्मान कर रहे हैं। जो मौजूद हैं- जिनमें सर विव रिचर्ड्स, लांस गिब्स, कोलिस किंग, डेरिक मरे, सर एंडी रॉबर्ट्स, एल्विन कालीचरन, जो यहां नहीं आ पाए, और सबसे ख़ास सर क्लाइव लॉयड शामिल हैं, और साथ-साथ उन को भी सलाम जो इस दुनिया में नहीं जैसे रॉय फ्रेडरिक्स, कीथ बॉयस और टीम मैनेजर क्लाइड वालकॉट। ये सिर्फ क्रिकेटर नहीं, वे थे जिन्होंने क्रिकेट को बदला।" 

सभी क्रिकेटरों का जोरदार स्वागत हुआ। टीम के जीवित खिलाड़ियों या उनके परिवार को अवार्ड विजेता आर्टिस्ट रेजिनाल्ड मेडफोर्ड द्वारा डिजाइन मेडल और खास तौर पर, 25 साल पुराने बारबाडोस महोगनी से तैयार मूर्ति से सम्मानित किया। हर मूर्ति में, जिसे मिली, उसके योगदान को दर्शाया है। साथ ही, सीपीएल द्वारा स्पांसर 10000 अमेरिकी डॉलर का चेक भी उन्हें दिया। जवाब में, टीम की ओर से क्लाइव लॉयड ने डॉ. शैलो को विशेष उपहार के तौर पर वर्ल्ड कप विजेता टीम का, प्रसिद्ध बारबेडियन आर्टिस्ट शेन ईस्टमंड का एक पेंटिंग पोर्ट्रेट दिया। 

वर्ल्ड कप विजेता टीम 1975: सर क्लाइव लॉयड (कप्तान), कीथ बॉयस, रॉय फ्रेडरिक्स, मौरिस फोस्टर, लांस गिब्स, सर गॉर्डन ग्रीनिज, वैनबर्न होल्डर, बर्नार्ड जूलियन, एल्विन कालीचरन, रोहन कन्हाई, कोलिस किंग, डेरिक मरे, सर एंडी रॉबर्ट्स, सर विव रिचर्ड्स; सर क्लाइड वालकॉट (मैनेजर)।

वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत 1971 में हुई थी लेकिन पुरुष वर्ल्ड कप की शुरुआत, महिला वर्ल्ड कप के दो साल बाद, 1975 में हुई थी। इसी से जुड़े कुछ रोचक फैक्ट:

* यह टूर्नामेंट 7 से 21 जून 1975 के बीच खेले थे। 

• 8 टीम - ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और पूर्वी अफ्रीका ने हिस्सा लिया। 6 टेस्ट देश के साथ दो टीम को खेलने का आईसीसी ने निमंत्रण दिया था। इनमें से श्रीलंका पहली पसंद थी और दूसरी ईस्ट अफ्रीका जिसमें केन्या, युगांडा, तंजानिया और जाम्बिया के क्रिकेटर मिलकर खेले। 

• पहले दिन, चार अलग-अलग वेन्यू पर चार मैच खेले पर पहला मैच उसे गिना जो मेजबान इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ खेला। 

• टूर्नामेंट की पहली गेंद : भारत के मदन लाल ने फेंकी।

• टूर्नामेंट की पहली गेंद : इंग्लैंड के डेनिस एमिस ने खेली। उन्होंने ही पहला 100 (147 गेंद में 137) बनाया।

• टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन: न्यूजीलैंड के ग्लेन टर्नर (333) दो 100 के साथ रन चार्ट में टॉप पर रहे। इसमें ईस्ट अफ्रीका के विरुद्ध सनसनीखेज 171* भी थे जो इस वर्ल्ड कप का टॉप स्कोर रहे। उनका दूसरा 100 (114*) मैनचेस्टर में भारत के विरुद्ध था।

• टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट: ऑस्ट्रेलियाई गैरी गिलमर (11) ने सिर्फ दो मैच खेले लेकिन सबसे ज्यादा विकेट लिए। लीड्स में इंग्लैंड के विरुद्ध सेमीफाइनल में 12 ओवर में 6/14 (टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी) से अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया पर फाइनल में 5/48 के प्रदर्शन के बावजूद वेस्टइंडीज को जीत से नहीं रोक सके।

प्राइज मनी:

चैंपियन वेस्टइंडीज £4000

फाइनल में हार ऑस्ट्रेलिया £2000

सेमीफाइनल में हार इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को £1000 

किसी ने भी नहीं सोचा था कि ये वर्ल्ड कप आगे क्रिकेट पर कैसा असर डालेगा और वर्ल्ड कप, विश्व क्रिकेट में सबसे बड़ा मंच बनकर सामने आया।

Also Read: LIVE Cricket Score

चरनपाल सिंह सोबती

Advertisement
Advertisement