बहुत कुछ लिखा जा चुका है, लखनऊ सुपर जायंट्स के विरुद्ध राजस्थान रॉयल्स के लिए आर अश्विन के अपनी पारी में रिटायर आउट होने के बारे में। अश्विन ने शिमरोन हेटमेयर के साथ 68 रन की साझेदारी की। 19 वें ओवर में, अश्विन अचानक ग्राउंड से बाहर चले गए- रिटायर आउट ताकि रियान पराग बड़े हिटर की जरूरत पूरा कर सकें।
इसी के साथ ये चर्चा हुई कि अश्विन समेत सिर्फ चार बल्लेबाज टी 20 में रिटायर आउट हुए हैं- उनसे पहले : शाहिद अफरीदी, सोनम तोबगे और सुनजमुल इस्लाम। भला हो अश्विन का- उनकी बदौलत इन तीन बल्लेबाज का रिकॉर्ड चर्चा में तो आया। शाहिद अफरीदी तो किसी परिचय के मोहताज नहीं पर जब आप बाकी दोनों बल्लेबाज के रिटायर आउट का किस्सा पढ़ेंगे तो हैरान रह जाएंगे! यहां तक सोचने पर मजबूर हो जाएंगे कि क्या वास्तव में इन दोनों का नाम रिटायर आउट की चर्चा में अफरीदी और अश्विन के साथ लिया जाना चाहिए?
सोनम तोबगे : सोनम ने रिकॉर्ड बनाया भूटान के लिए मालदीव के विरुद्ध टी 20 इंटरनेशनल में 2019 में। ये मैच साउथ एशियन गेम्स के दौरान खेला गया था। 19 वें ओवर के खत्म होने पर सोनम रिटायर आउट हुए पर सोनम से बात कीजिए- वे कहते हैं उन्हें गलत तरीके से रिटायर्ड आउट कर दिया गया था। कैसे?