Vijay Mehra Team India: पिछले साल के ऑस्ट्रेलिया-भारत बॉक्सिंग डे टेस्ट की जिन अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें से एक बड़ा ख़ास, जिस पर ध्यान नहीं दिया, ये रहा कि टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई भी खिलाड़ी 20 साल का नहीं था- सैम कोनस्टास 19 साल के और बाकी सभी 30+ के। इसी बात को इस तरह भी कह सकते हैं कि टीम में 10 खिलाड़ी 30+ थे। खैर इससे कैसे रिकॉर्ड बने- ये चर्चा एक अलग स्टोरी है।
यहां बात कर रहे हैं सैम कोनस्टास के कम उम्र में टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग की। मेलबर्न में डेब्यू के दिन उम्र 19 साल 85 दिन थी- ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे कम उम्र के टेस्ट खिलाड़ी (उनसे कम उम्र के : इयान क्रेग 17 साल तथा पैट कमिंस और टॉम गैरेट 18 साल)। बहरहाल इनमें से कोई भी डेब्यू पर ओपनर नहीं था। कम उम्र के उनके ओपनर का पिछला रिकॉर्ड आर्ची जैक्सन का था।
इस तरह कोनस्टास ऑस्ट्रेलिया के तो सबसे कम उम्र के ओपनर बन गए पर टेस्ट रिकॉर्ड बांग्लादेश के मोहम्मद अशरफुल का है (2002 में ढाका में पाकिस्तान के विरुद्ध दूसरी पारी में ओपनिंग पर उम्र 17 साल 188 दिन)। 17 साल के 4 और ओपनर हैं : भारत के लिए विजय मेहरा और पार्थिव पटेल, पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद और अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान। शायद ये सुना भी नहीं होगा कि विजय मेहरा नाम का भी भारत का कोई टेस्ट क्रिकेटर रहा है। वे भले अब भारत के सबसे कम उम्र के टेस्ट क्रिकेटर (17 साल 265 दिन) नहीं और मनिंदर सिंह ने 1982-83 में इस रिकॉर्ड तोड़ा पर सबसे कम उम्र के टीम इंडिया के ओपनर का रिकॉर्ड, आज भी उनके ही नाम है। और भी बड़ी ख़ास बातें हैं विजय मेहरा से जुड़ी।