Vijay mehra
भारत के सबसे कम उम्र के टेस्ट ओपनर का रिकॉर्ड किसके नाम है? 8 मैच में इंटरनेशनल करियर हुआ था खत्म
Vijay Mehra Team India: पिछले साल के ऑस्ट्रेलिया-भारत बॉक्सिंग डे टेस्ट की जिन अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा हुई उनमें से एक बड़ा ख़ास, जिस पर ध्यान नहीं दिया, ये रहा कि टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई भी खिलाड़ी 20 साल का नहीं था- सैम कोनस्टास 19 साल के और बाकी सभी 30+ के। इसी बात को इस तरह भी कह सकते हैं कि टीम में 10 खिलाड़ी 30+ थे। खैर इससे कैसे रिकॉर्ड बने- ये चर्चा एक अलग स्टोरी है।
यहां बात कर रहे हैं सैम कोनस्टास के कम उम्र में टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग की। मेलबर्न में डेब्यू के दिन उम्र 19 साल 85 दिन थी- ऑस्ट्रेलिया के चौथे सबसे कम उम्र के टेस्ट खिलाड़ी (उनसे कम उम्र के : इयान क्रेग 17 साल तथा पैट कमिंस और टॉम गैरेट 18 साल)। बहरहाल इनमें से कोई भी डेब्यू पर ओपनर नहीं था। कम उम्र के उनके ओपनर का पिछला रिकॉर्ड आर्ची जैक्सन का था।