आपने अक्सर क्रिकेट के खेल में अच्छी बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी के लिए खिलाड़ियों को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतते हुए देखा होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे चुनिंदा खिलाड़ी भी हुए हैं जिन्हें उनकी फील्डिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया जा चुका है। अगर नहीं जानते हैं तो आज हम आपको दुनिया के सबसे पहले ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताते हैं जिसे उसकी बैटिंग या बॉलिंग के लिए नहीं बल्कि फील्डिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था।
वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर का नाम गस लोगी (Gus Logie) है। लोगी दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें उनकी बेहतरीन फील्डिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था। मज़े की बात ये थी कि लोगी ने पाकिस्तान के खिलाफ उस मुकाबले में ना तो गेंदबाजी की थी और ना ही बैटिंग लेकिन उन्होंने फील्डिंग में कुछ ऐसा कर दिखाया था कि उन्हें ही ये अवॉर्ड दिया गया।
दरअसल, ये बात आज से 37 साल पहले यानि 1986 की है, जब 28 अगस्त, 1986 के दिन पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का वनडे मैच खेला गया था। उस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों की एक ना चली और पूरी टीम 44वें ओवर में 143 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके बाद एक मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 34वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल करके आसान सी जीत हासिल कर ली।