13 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 4 टेस्ट मैचों की शुरुआत 21 जुलाई से एंटीगुआ में होने वाली है। ऐसे में कोहली एंड कंपनी की टीम अपने नए हेड कोच अनिल कुंबले के साथ तैयारियों में जुटी है। अगर बात करें पिछले 5 टेस्ट मैचों की तो भारत की टीम ने पांचों टेस्ट मैच अपने नाम की है जिसमें भारत ने वेस्टइंडीज की धरती पर 2 टेस्ट मैचों पर कब्जा जमाया था तो वहीं 2 टेस्ट मैच भारत ने भारत में ही वेस्टइंडीज को पटखनी दी थी। वेस्टइंडीज टीम के लिए सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि वेस्टइंडीज साल 2002 से कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत सका है। अब जब 21 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है तो वेस्टइंडीज की युवा टीम चाहेगी कि अपने इस रिकॉर्ड में कुछ सुधार कर सके लेकिन कोहली एंड कंपनी के सामने वेस्टइंडीज के लिए ऐसा कुछ करना टेढ़ी खीर साबित होगा। ये भी पढ़ें एबी डी विलियर्स के शॉट पर मैदान में हुआ बड़ा हादसा, हॉस्पिटल पहुंचा ये खिलाड़ी
लेकिन आपको बता दें कि एक दौर में वेस्टइंडीज के साथ भारत का सीरीज क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद उत्सुकता वाला रहता था इसके पीछे कारण ये था कि जब कभी भी दोनों टीम आमने- सामने रहती थी तो शानदार मुकाबले देखने को मिलते थे। आईए हम बात करते हैं ऐसे 5 सबसे बेहतरीन टेस्ट सीरीज के बारे में क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर था। ...
# साल 1974, भारत बनाम वेस्टइंडीज, भारत (वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को 3-2 से हराकर सीरीज पर किया था अपने नाम): भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया ये एक मात्र ऐसा टेस्ट सीरीज था जब सीरीज के सभी मैचों का परिणाम निकला था। इस टेस्ट सीरीज के 3 साल पहले भारत ने पहली बार वेस्टइंडीज को वेस्टइंडीज की धरती पर हराकर टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की थी। साल 1971 में वेस्टइंडीज में भारत ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज को 1- 0 से टेस्ट सीरीज हराया था। तीन साल पहले भारत से अपनी ही धरती पर पिटने के बाद वेस्टइंडीज टीम साल 1974 में भारत को हराने के इरादे से भारत पहुंची थी। बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने कमाल का खेल दिखाकर भारत को 267 रन के भारी अंतर से पहले टेस्ट मैच में हराकर सीरीज में 1- 0 की बढ़त बना ली। महेंद्र सिंह धोनी के ऑस्ट्रेलियाई कंपनी ने की करोड़ों की धोखाधड़ी