आईपीएल 2024 के लिए दिसंबर 2023 के ऑक्शन में मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) के पैट कमिंस को मात देकर 24.75 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट ले जाने के बारे में इतना सब कुछ लिखा जा चुका है कि लगता है कुछ बचा ही नहीं। पैट कमिंस आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने जरूर पर कुछ मिनट के लिए और स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये ($2.98 मिलियन यूएसडी) में खरीद लिया।
स्टार्क के लिए आईपीएल में खेलने का किस्सा यहीं ख़त्म नहीं होता- ये ऐसा लगातार दूसरा सीजन है जिसमें स्टार्क अपने आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट की वजह से ख़ास चर्चा में रहे। पिछला किस्सा क्या है?
सब जगह ये लिखा है कि स्टार्क इससे पहले 2014 और 2015 आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले। सच ये है कि उन्हें 2018 आईपीएल में भी खेलना था पर उनके आईपीएल रिकॉर्ड में इस सीजन का कहीं जिक्र नहीं। ऐसा क्यों?