Shane Warne IPL Fight: गूगल सहित किसी भी सर्च इंजन पर आईपीएल के, अधूरी जानकारी के साथ, कुछ गिने-चुने झगड़ों की लिस्ट मिलेगी। जिस झगड़े का यहां जिक्र कर रहे हैं, वह तो किसी लिस्ट में नहीं है।
ये आईपीएल के ऐसे सबसे शर्मनाक झगड़ों में ऐसे एक है जिसकी न सिर्फ पूरी क्रिकेट की दुनिया में चर्चा हुई, एक पार्टी तो कोर्ट भी चली गई, खिलाड़ी पर 50000 डॉलर (आज 42.69 लाख रूपये के बराबर और हरभजन पर जुर्माने के बाद, आईपीएल में सबसे बड़ा) नकद जुर्माना और किसी फ़िल्मी स्टोरी की तरह इसके कई सब प्लाट बन गए। भूमिका के लिए बस इतना समझ लीजिए कि इस झगड़े का आधार लगभग वैसा ही है जैसा इन दिनों ईडन गार्डन्स की पिच के मिजाज पर कोलकाता नाइट राइडर्स के गुस्से में नजर आ रहा है। चलिए सीधे चलते हैं इस किस्से पर :
मैच कौन सा था : 11 मई 2011 को शेन वार्न की राजस्थान रॉयल्स का सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर में विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ