Shane Warne England Jersey: शेन वॉर्न ऑस्ट्रेलिया के उन क्रिकेटर में से एक थे जो दिल, आत्मा और खेल से सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की जीत के लिए खेले। तो ऐसे क्रिकेटर को एक दिन, ऑस्ट्रेलिया टीम के कट्टर प्रतिद्वंदी, इंग्लैंड की जर्सी पहने क्यों देखा गया? और किसी देश की जर्सी होती तो भी ऑस्ट्रेलिया वाले चुप रहते पर वॉर्न का इंग्लैंड की जर्सी पहनना किसी की समझ में नहीं आया। ये चैंपियंस ट्रॉफी की सनसनीखेज स्टोरी में से एक है और जो हुआ, उसे देख ऑस्ट्रेलिया में तो किसी ने भी विश्वास ही नहीं किया था- एक पूरे दिन वॉर्न इंग्लैंड थ्री लॉयन्स क्रिकेट जर्सी में दिखाई दिए। ये उस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का अजीब व्यवहार नहीं था- उनकी मजबूरी थी। कैसी मजबूरी?
ये किस्सा है 2017 चैंपियंस ट्रॉफी का और भारत-बांग्लादेश सेमीफाइनल से पहले वॉर्न इंग्लिश जर्सी में थे। असल में वे एक शर्त हारे सौरव गांगुली से और उसी में इंग्लैंड की जर्सी पहनी। हुआ ये कि टूर्नामेंट में 10 जून को ग्रुप ए मैच था इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच बर्मिंघम में। एक ही ब्रॉडकास्ट बॉक्स में थे शेन वॉर्न और उनके दोस्त सौरव गांगुली। मालूम था कि एक धमाकेदार मैच होने वाला है। कौन जीतेगा- इसी पर बात करते हुए सौरव ने कहा कि इंग्लैंड इसमें ऑस्ट्रेलिया को हराने वाला है पर वॉर्न का कहना था कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा नहीं सकता। तो इसी पर पहले तो आपस में बहस हुई और फिर डिनर के दौरान शर्त लगी :
सौरव गांगुली ने कहा- इंग्लैंड जीतेगा