India vs England Headingley 1952: कोई भी टीम, अपनी टेस्ट पारी की बिना रन बनाए विकेट खोने जैसी, खराब शुरुआत कभी नहीं चाहेगी। आज तक टेस्ट क्रिकेट में 5 बार ऐसा हुआ है कि पारी की शुरुआत में 0 पर ही 3 विकेट गिर गए लेकिन भारत अकेली ऐसी टीम है जिसने स्कोर बोर्ड पर एक भी रन के बिना अपने पहले 4 विकेट खो दिए थे। ये कमाल 1952 में हेडिंग्ले में इंग्लैंड के विरुद्ध दूसरी पारी में देखने को मिला।
आउट होने वाले बल्लेबाज पंकज रॉय, दत्ता गायकवाड़, माधव मंत्री और विजय मांजरेकर थे। इंग्लैंड की तरफ से फ्रेड ट्रूमैन ने तीन और एलेक बेडसर ने एक विकेट लिया और मिलकर भारत के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया।
1899 में, इसी ग्राउंड पर, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में पहले चार विकेट एक ही स्कोर (34) पर गिरे लेकिन खाता खोले बिना 4 विकेट गंवाना तो टेस्ट इतिहास में एक यादगार है। संयोग से नवंबर 1999 में, दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध जोहान्सबर्ग में, इंग्लैंड का भी लगभग यही हश्र हो रहा था लेकिन चौथा विकेट गिरने तब 2 रन बना लिए थे।