जानिए कौन है वरुण चक्रवर्ती, जिसे किंग्स XI पंजाब ने 8 करोड़ 40 लाख में खरीदा,फेंकता है 7 अलग-अलग गेंद
आईपीएल 2019 के लिए हुई नीलामी में भारत के घरेलू खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। जो खिलाड़ी इस नीलामी प्रक्रिया में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे वो तमिलनाडु के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने...
आईपीएल 2019 के लिए हुई नीलामी में भारत के घरेलू खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। जो खिलाड़ी इस नीलामी प्रक्रिया में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहे वो तमिलनाडु के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने सबको चौंकाते हुए उन्हें 8 करोड़ 40 लाख रुपए की भारी-भरकम रकम देकर अपने साथ जोड़ा आइये आज जानते है वरुण से जुड़ी कुछ खास बातें।
ऐसे की शुरुआत
Trending
वरुण चक्रवर्ती ने 13 साल की उम्र में बतौर विकेटकीपर- बल्लेबाज अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की। हालांकि स्कूल पूरा होने के बाद उन्होंने चेन्नई के एसआरएम यूनिवर्सिटी में आर्किटेक्टर की पढ़ाई शुरू की और इसके बाद उन्होंने दो साल एक कंपनी में नौकरी भी की। लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़कर फिर से क्रिकेट खेलना शरू किया, लेकिन इस बार बतौर तेज गेंदबाज।