Advertisement

कौन है World Cup में भारत का सबसे मंहगा गेंदबाज? रोहित शर्मा ने अपनी टीम में नहीं किया शामिल

आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे वर्ल्ड कप में भारत का सबसे महंगा गेंदबाज होने का शर्मनाक रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम दर्ज है।

Advertisement
कौन है World Cup में भारत का सबसे मंहगा गेंदबाज? रोहित शर्मा ने अपनी टीम में नहीं किया शामिल
कौन है World Cup में भारत का सबसे मंहगा गेंदबाज? रोहित शर्मा ने अपनी टीम में नहीं किया शामिल (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 03, 2023 • 01:03 PM

5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का आगाज होने वाला है जिसका पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और पिछले वर्ल्ड कप रनरअप टीम रही न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेला जाएगा। भारत वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेलने वाली है। इस वर्ल्ड कप के दौरान कई रिकॉर्ड बनते और टूटते नजर आएंगे, लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे होंगे जिन्हें कोई भी खिलाड़ी अपने नाम नहीं करना चाहेगा। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 03, 2023 • 01:03 PM

दरअसल, यह शर्मनाक रिकॉर्ड है वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे महंगा गेंदबाज होने का रिकॉर्ड। यह शर्मनाक रिकॉर्ड फिलहाल युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज हैं। जी हां, अपनी फिरकी के दम पर विपक्षी बल्लेबाजों को नचाने वाले युजवेंद्र चहल ही वह गेंदबाज हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं।

Trending

साल 2019 के वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल ने यह शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था। दरअसल, इंग्लैंड और इंडिया के बीच खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले में इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों ने युजवेंद्र चहल को निशाने पर लिया था। बर्मिंघम की पिच पर बल्लेबाजों के लिए कुछ खास मदद नहीं थी और इसका इंग्लिश टीम ने खूब फायदा लिया।

Also Read: Live Score

इस मैच में इंग्लिश टीम ने युजवेंद्र चहल के 10 ओवर से पूरे 88 रन बटोरे थे। वहीं चहल के साथी स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की भी इस मैच में खूब मार पड़ी थी। उन्होंने अपने 10 ओवर में 72 रन खर्चे थे, लेकिन चहल को ज्यादा टारगेट किया गया जिस वजह से वह 88 रन देकर बन गए भारत के लिए वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले भारतीय गेंदबाज। बता दें कि उनसे पहले यह शर्मनाक रिकॉर्ड जवागल श्रीनाथ के नाम था जिन्होंने साल 2003 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर में 87 रन खर्चे थे।

Advertisement

Advertisement